Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर आर-पार के मूड में अभ्यर्थी, आज से पटना में करेंगे प्रदर्शन 

0 153

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ने लगा है। अभ्यर्थी सातवें चरण की बहाली की लेकर सड़क पर उतरने का मन बना चुके हैं। अभी बिहार के प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के करीब 50 हजार पद रिक्त हैं। इन रिक्त पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर सीटेट/बीटेट पास अभ्यर्थियों ने आंदोलन तेज कर दिया है। बता दें कि बिहार में छठे चरण का नियोजन समाप्त होने के बाद भी 50 हजार से अधिक पद रिक्त हैं । वें आज से धरनास्थल पर बैठेंग।

बीएड उत्तीर्ण शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने बताया कि बीएड के साथ-साथ सीटेट/बीटेट पास अभ्यर्थी पिछले तीन सालों से अपनी नियुक्ति को लेकर आशान्वित थे। शिक्षा मंत्री ने भी सातवें चरण की शिक्षक बहाली अप्रैल माह में ही शुरू करने की बात कही थी, लेकिन छठे चरण की समाप्ति के बाद शेष बचे रिक्त पदों पर बहाली करने को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है। इसके कारण अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूट रहा है। वें अब जोरदार आंदोलन के मूड में हैं।

महिला प्रदेश अध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि सातवें चरण की विज्ञप्ति के लिए पिछले तीन महीनों से अभ्यर्थी सड़क पर हैं, लेकिन सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की आवाज को अनसुना कर रही है। ऐसे में हमारे पास अनशन ही मात्र एक रास्ता है। हम लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।

सातवें चरण के तहत मार्च 2022 तक की रिक्ति पद जोड़ कर इसी माह नोटिफिकेशन जारी करने, शिक्षक भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन करने और अन्य मांगों को लेकर अभ्यर्थी आज से यानि शनिवार से गर्दनीबाग धरनास्थल पर अनिश्चतकालीन अनशन करेंगे। दीपांकर ने बताया कि पूरे बिहार के 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी एक स्वर में सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करने के लिए हुंकार भरेंगे।

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों की मांग है कि सातवें चरण के तहत जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही बहाली मार्च 2022 तक की रिक्तियों को जोड़कर दी जाए। नोटिफिकेशन इसी माह और आवेदन ऑनलाइन ली जाय्। इन तमाम मांगों को लेकर अभ्यर्थी शनिवार से गर्दनीबाग धरनास्थल पर अनिश्चतकालीन अनशन पर बैठेंगे। मालूम हो कि कुछ इसी तरह का दर्द 2012 से STET पास अभ्यर्थियों का भी है। उनकी भी शिकायत है कि राज्य सरकार हमलोगों को 2012 से केवल चरण पर चरण निकालकर कोरम पूरा कर रही है। जबकि पास होकर भी अभ्यर्थी 10 वर्षों से सड़क पर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.