Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

नई शिक्षक नियमावली पर कैबिनेट की मुहर, अब 11वीं 12वीं के शिक्षक को मिलेगा 51,130 प्रतिमाह वेतन, जानिए सभी वर्ग के शिक्षकों का वेतन !

0 1,160

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में मंगलवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों के एक लाख 78 हजार 26 पद सृजित किये गये है। यह बहाली नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के तहत कक्षा एक से 12वीं तक के पदों पर की जाएगी। वहीं नीतीश कुमार ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मचे घमासान के बीच शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी दी है।

बजाज महाधमाका ऑफर

कैबिनेट की बैठक में आज बड़ा निर्णय लिया गया। नई नियमावली के तहत कक्षा 1 से 5 के 85,477 शिक्षक और कक्षा 6 से 8वीं के लिए 1745 पद सृजन करने की स्वकृति मिली है। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 90,804 पद सृजित होंगे। कुल मिलाकर 1,78,026 पदों सृजन किया गया है।

वहीं कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षक नियुक्ति के वेतनमान में भी इजाफा कर दिया गया है। अब नई सैलरी के मुताबिक कक्षा 1 से 5वीं तक की कक्षा के शिक्षक को 40 हजार 630 रुपए, कक्षा 6 से 8वीं के शिक्षक को 45 हजार 130 रुपए, कक्षा 9 और 10 के शिक्षक को 49 हजार 630 रुपए वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षकों को 51 हजार 130 रूपए प्रतिमाह मिलेगा। तथा 11वीं 12वीं के शिक्षक को 51,130 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।साथी रही ग्राम पंचायतों के लिए लेखपाल सह आईटी सहायक के 6570 पद सृजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.