Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BSEB INTER EXAME: आज 2 बजे जारी होगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

0 406

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में आज इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर देने की खबर आ रही है। खबर है कि यह रिजल्ट दिन में दो बजे जारी किया जाएगा। बता दें कि लगातार मीडिया में कई दिनों से रिजल्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

बजाज ऑफर ।

बता दे इसको लेकर श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।

BSEB रिजल्ट जारी करने के बाद टॉपर्स के नाम और रिजल्ट डेटा की घोषणा करने के लिए बोर्ड इसकी जानकारी मीडिया को उपलब्ध कराएगा। इसके बाद 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

वहीं आपको बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आंसर शीट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो स्टूडेंट पास नहीं हो पाएंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में दोबारा पास करने का एक और मौका दिया जाएगा। मालूम हो कि परीक्षा इंटरमीडिएट की 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच प्रदेश भर में आयोजित की गई थी।
कुछ वेबसाइट है जिस पर बिहार बोर्ड के का रिजल्ट देखे जा सकते हैं ।

इन तरीकों से चेक करें बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट

• रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं।

• होम पेज पर दिख रहे इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2023 रिजल्ट के लिंक पर ।

• अपना रोल नंबर/जन्म तिथि आदि लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं।

• रिजल्ट आपके मोबाइल स्क्रीन या कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.