Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: बिहार में 9 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, अब औरंगाबाद के डीएम होंगे श्री कांत शास्त्री

0 963

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त के प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक बिहार में आज 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसमें सात जिलों के जिलाधिकारी का ट्रांसफर शामिल है। बता दें कि राज्य सरकार ने जमुई, शिवहर, मुंगेर, सासाराम, किशनगंज,औरंगाबाद के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

अधिसूचना

जारी अधिसूचना के मुताबिक जमुई के डीएम अवनीश कुमार सिंह को वहां से हटाकर मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात राकेश कुमार को जमुई का नया डीएम बनाया गया है। मुंगेर में जिलाधिकारी पद पर तैनात नवीन कुमार को रोहतास, सासाराम का नया डीएम बनाया गया है। जबकि बिहार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है। शिक्षा विभाग में मध्याह्न भोजन के निदेशक पद पर तैनात मिथिलेश मिश्र को प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राज्य सरकार ने किशनगंज के डीएम को भी बदल दिया है।

वहीं किशनगंज के मौजूदा डीएम श्रीकांत शास्त्री को औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है। रोहतास के डीएम पद पर तैनात धर्मेन्द्र कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव बनाया गया है।

जबकि औरंगाबाद के डीएम सुहर्ष भगत का ट्रांसफर कर दिया गया है उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति में अपर कार्यपालक निदेशक बनाया गया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात तुषार सिंगला को किशनगंज का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.