Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING NEWS: बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना हुई जारी, पहला चरण 24 सितंबर को,आचार संहिता लागू

0 374

 

जे.पी.चन्द्रा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में लंबे समय से पंचायत चुनाव को लेकर कयासों का सिलसिला समाप्त हो गया है। पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है।

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 8 अक्टूबर को तथा तीसरे चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को होगा।

वहीं आज से राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी अधिसूचना होने के साथ ही बिहार में पंचायतों में चल रहे पर विकास के कार्यो पर रोक लग गई है।

पंचायत चुनाव

चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त  होने के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा। बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिले और 12 प्रखण्ड, दूसरे चरण में 34 जिला 48 प्रखण्ड, तीसरे चरण 35 जिला 50 प्रखण्ड, चौथे में 36 जिला 53 प्रखण्ड, पांचवे में 38 जिला 58 प्रखण्ड, छठे में 37 जिला 57 प्रखण्डों में मतदान होगा । सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड,आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड,10 वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11 वे चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे। 

पंचायत चुनाव

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे। बिहार में 534 प्रखंड,8072 पंचायत हैं। 6.38 करोड़ वोटर हैं. 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल 2लाख 55 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे। पंचायत चुनाव में 6 पदों के लिए वोटिंग होगी। जिसमें 4 पदों के लिए ईवीएम से वहीं 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे।चुनाव में 2.56 लाख ईवीएम की आवश्यकता थी जिसके एवज में 2 लाख 51 हजार ईवीएम की उपलब्धता हो सकी है।

पंचायत दिसंबर

चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे।  अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

बिहार में आयोग ने की इन तिथियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की घोषणा

पहले चरण का मतदान 24 सितंबर

दूसरा चरण 29 सितंबर

तीसरा चरण 08 अक्टूबर,

चौथा चरण 20 अक्टूबर

पांचवां चरण 24 अक्टूबर

छठा चरण 03 नवंबर

सातवां चरण 15 नवंबर

आठवां चरण 24 नवंबर

नौवां चरण 29 नवंबर

10वां चरण 08 दिसंबर

11वां चरण 12 दिसंबर

पंचायत चुनाव

वहीं आपको बता दें की बाढ़ से प्रभावित 28 जिलों में पहले चरण में मतदान नहीं कराये जाएंगे । इनमें ये जिले शामिल हैं – बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.