BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से यानी बुधवार से शुरू हो गई । लेकिन परीक्षा शुरू भी नहीं हुई कि एकबार फिर से कदाचार मुक्त परीक्षा की बात धराशायी हो गई है। परीक्षा की शुरूआत होने से एक घंटे पहले ही प्रश्न पत्र आउट हो गया तथा तमाम परीक्षार्थी कक्ष में जाने से पहले प्रश्न और उत्तर को याद करते दिखे। जो कि सभी प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहा है।
परीक्षा के लिए बेगूसराय में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कि 39 हजार 349 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को कड़ी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है। परीक्षा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तथा प्रश्न पत्र आउट नहीं हो इसके लिए कई स्तर पर व्यवस्था है।
इसके बावजूद 9:30 बजे शुरू होने वाली परीक्षा गणित की परीक्षा का प्रश्न पत्र 8:30 बजे से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में सिर्फ गणित के प्रश्न पत्र ही नहीं, उसके उत्तर भी वायरल किए जा रहे हैं। हालांकि यह प्रश्न पत्र सही है या गलत, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रीराम कुमार नाम के एक कोचिंग संचालक द्वारा 9304669351 नंबर से व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर 50 से अधिक क्वेश्चन आउट ग्रुप बनाए गए थे।
जिसमें की से ही कहा जा रहा है कि छात्र पांच सौ रुपये भेजें, उन्हें परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले प्रश्न पत्र उपलब्ध हो जाएगा। इस ग्रुप में बड़ी संख्या में इस ग्रुप में शामिल छात्रों ने दो सौ से लेकर पांच सौ तक रुपये भेजे थे और उसी के माध्यम से प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराया गया है।
हालांकि अब सब कुछ प्रशासन के जिम्में है। लेकिन जिस तरीके से प्रश्नपत्र वायरल हो रहा है, इससे यह स्पष्ट है कि बिहार सरकार का शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का सभी दावा फेल हो चुका है।हमेशा से कदाचार के लिए बदनाम बिहार इस बार फिर से बदनाम हो रहा है। हालांकि इस वायरल खबर की बिहार नेशन मीडिया सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। यह जांच का विषय है।
वहीं इसे लेकर औरंगाबाद जिले में 47 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 42307 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सदर अनुमंडल में बने 25 परीक्षा केन्द्रों पर 20702 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें छात्रों के 9 परीक्षा केन्द्रों पर 6 हजार 637 छात्र व छात्राओं के 16 परीक्षा केन्द्रों पर 14 हजार 065 छात्रा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह दाउदनगर अनुमंडल में बने 22 परीक्षा केन्द्रों पर 21605 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें छात्रों के लिए बने 15 केन्द्रों पर 14079 छात्र व छात्राओं के लिए बने 7 केन्द्रों पर 7526 छात्रा परीक्षा देंगे। इस बार कुल 21 हजार 591 छात्रा व 20 हजार 716 छात्र परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगा। भीड़-भाड़ लगाने पर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम किए गए हैं। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती परीक्षा केन्द्रों पर की गई है। साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स गैजेट्स ले जाने पर रोक लगाया गया है। परीक्षा केन्द्रों की वीडियोग्राफी भी कराया जाएगी। वहीं प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहनता से Calls and notifications will vibrate म सौरभ जोरवाल ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की बात कही गई है।