Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: CBSE ने जारी किया 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, 87.33 प्रतिशत छात्र हुए पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

0 215

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त एक बड़ी खबर छात्रों से जुड़ी हुई आ रही है। सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ये परीक्षा के परिणाम बोर्ड ने बिना किसी पूर्व सूचना के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपनी रिजल्ट को पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि 87.33% छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं इस रिजल्ट से सीबीएसई के 38 लाख छात्रों का इंतजार आखिरकार आज खत्म हो गया है।

बजाज महाधमाका ऑफर

जबकि सीबीएसई ने इस बार निर्णय लिया है कि वह फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। त्रिवेन्द्रम रीजन 99.91% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर हैं। 84.67% लड़के और 90.68% के साथ लड़कियाँ लडकों से 6.01% आगे हैं।

आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 5 अप्रैल को खत्म हुई थी। हालांकि, बाकी राज्यों की तुलना सीबीएसई का रिजल्ट होने के चलते छात्रों का अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार बना हुआ था।

मालूम हो कि इस बार CBSE परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया था। जबकि बीते साल सीबीएसई की ओर से कोरोना महामारी के कारण कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को दो सत्र – टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित किया गया था। छात्रों के अंतिम परिणाम भी दोनों टर्म के अंक को जोड़ कर जारी किए गए थे। थ्योरी की परीक्षा में टर्म-1 का 30 फीसदी और टर्म-2 का 70 फीसदी अंक जोड़ा गया था। वहीं, प्रैक्टिकल की परीक्षाओं के दोनों ही टर्म में से 50-50 फीसदी अंक जोड़े गए थे। सीबीएसई इस बार फिर से अपने पुराने पैर्टन पर वापस आ गया है। इस बार परीक्षाएं एक ही टर्म में आयोजित की गई थीं।

CBSE 10th, 12th Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।

 

** अगर आपको हमारी यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं।आप हमें 9931820715 पर फोन पे कर सकते हैं..

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.