Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर हुआ लीक, 9लाख से अधिक छात्र हुए थे शामिल

0 293

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। पेपर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होंने की खबर कई मीडिया से आ रही है। यह परीक्षा दो दिनों तक दो-दो शिफ्ट में होना है। बता दें कि इससे पहले यह वैकेन्सी 2014 में आई थी। आठ वर्ष के बाद यह बहाली आई थी।

पेपर लीक

BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा के पहली पारी की पेपर शुरू होते ही बाहर आ गया। पहली शिफ्ट परीक्षा की 10.15 से 12.15 बजे तक थी। आपको बता दें कि बिहार के 38 जिलों में इस परीक्षा को लेकर 528 परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को है।

लीक पेपर प्रश्न

बताते चलें कि इस परीक्षा में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र के अलावा तीन किताबें भी ले जाने की अनुमती हैं। जिसमें अभीयर्थी सामान्य अध्ययन शिक्षण, गणित शिक्षण और सामान्य विज्ञान शिक्षण के लिए 1-1 टेक्स्ट बुक ले जा सकते हैं।

बिहार में जब भी कोई बड़ी परीक्षा होती है तो व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल क्वेश्चन घूमने लगता है और दावा किया जाता है कि यह क्वेश्चन उसी परीक्षा की है, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद अधिकांश वायरल क्वेश्चन फर्जी निकलते हैं। इसी साल बीपीएससी के 73वें प्रारंभिक परीक्षा के पेपर भी लीक हुई थी, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

 

 

 

वहीं आज औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, कांतेश कुमार मिश्रा द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का स्थल निरीक्षण किया गया।

औरंगाबाद

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बीएल इंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल एवं राज मुनि देवी B.Ed कॉलेज में अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।

हालांकि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कई छात्र इसपर अपनी बात रख रहे हैं ।

नोट: अपडेट जारी है . . . .

Leave A Reply

Your email address will not be published.