Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BREAKING: BPSC ने जारी किया एग्जाम का कैलेंडर, अगस्त में होगी शिक्षकों की परीक्षा, एक लाख 70 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

0 349

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षकों की बहाली से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में 1 लाख 70 हजार पदों होनेवाली भर्ती परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। बता दें कि बीपीएससी ने जो संभावित तिथि जारी की है वह संभावित तिथि अगस्त 19, 20, 26 और 27 अगस्त है। दरअसल बीपीएससी ने गुरुवार को परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसी साल परीक्षा का रिजल्ट भी देने की बात आयोग के चेयरमैन ने कहा था।

बजाज महाधमाका ऑफर

बता दें कि बीपीएससी कुल 1 लाख 70 हजार 461 सीटों पर बहाली के लिए यह परीक्षा लेगी। बता दें कि विज्ञापन जारी होने से पहले ही बीपीएससी ने परीक्षा की संभावित तिथि जारी कर दी है। कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को जानें . . . .

* शिक्षक बहाली के लिए 4 दिन होगी परीक्षा।

* एक ही पाली में आयोजित होगी परीक्षा।

* पहली से पांचवीं के शिक्षकों के लिए एक दिन होगी परीक्षा।

* नवमीं से दसवीं के लिए एक दिन होगी परीक्षा।

* दसवीं से 12वीं के लिए एक दिन होगी परीक्षा।

* वहीं प्राइमरी के लिए एक दिन फिर से अलग से विषय की होगी परीक्षा।

* शिक्षक अभ्यर्थी और नियोजित शिक्षक एक साथ
परीक्षा में लेंगे भाग।

* अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए 4 दिन होगी परीक्षा।

Bpsc exam shedul

यह भी बता दें कि शिक्षकों की इस बहाली के लिए आयोग दो पेपर की परीक्षा लेगा। जिसमें एक पेपर क्वालीफाई का होगा। जिसमें 100अंक में 30 नंबर लाना अनिवार्य होगा । हालांकि इसका अंक मेरिट में नहीं जुटेगा। जबकि दूसरा पेपर 150 अंक का होगा। जिसमें 100 अंकों का प्रश्न विषय से होंगे जबकि 50 अंक इंटेलिजेंस टेस्ट का होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.