Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम शिवनाथ बिगहा में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मगध मेडिकल रेफर

0 492

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ बिगहा गांव में मंगलवार की शाम में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष की घटना में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल पांच लोगों गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। कई घायलों के सर में गंभीर चोट की खबर है। सभी को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है।

वहीं इस घटना के बारें में वहाँ के ग्रामीणों का कहना है कि एक पक्ष की तरफ से कम्पाउंडर रामजीवन यादव, कम्पाउंडर सुनील यादव और प्रकाश कुमार थे तो वहीं दूसरी पक्ष से दीपक कुमार, पूनम देवी और सविता देवी थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों के बीच खूब लाठी-डंडे चले।

बताया जा रहा है कि विवाद की शुरूआत पहले दोनों पक्षों की महिलाओं के बीच टीका-टिप्पणी को लेकर हुई जो बाद में दोनों तरफ से मारपीट में बदल गया। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया में रेफर कर दिया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर मदनपुर थाने की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और घटना पर नजर रखे हुए है। ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। यह भी बता दें कि दोनों पक्षों का घर शिवनाथ बिगहा में आसपास ही है।  विवाद का पुरा मामला अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.