BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Bikaner Guwahati express पटरी से उत्तरी, 3 लोगों की मौत और 13 लोग घायल,लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस पटरी से नीचे उत्तर गई जिसके कारण 3 लोगों की मौत और 13 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। यह ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी जो बंगाल के उत्तरी भाग में मैनागुरी के डोमोहानी के पास पटरी से उतर गई। फिलहाल बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
बता दें कि यह हादसा मेनागुड़ी के पास शाम पांच बजकर पांच बजे हुआ है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव और राहत कार्य पहुंचाया जा रहा है। हादसे को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जो 8134054999 है। इसके अलावा APDJ के कंट्रोल रुम का हॉटलॉइन नंबर है: रेलवे : 050 34666, BSNL : 03564 255190। लोग इन नंबर पर कॉल कर अपने परिजनों के बारे में पता कर सकते हैं।
हादसे में ट्रेन संख्या 15633 (बीकानेर-न्यू जलपाईगुड़ी) एक्सप्रेस की 12 बोगियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। आसपास के अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोग घायलों को ट्रेन की बोगियों से बाहर निकाल रहे हैं। भारतीय रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा कि गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई। 12 कोच प्रभावित हुए हैं। डीआरएम और एडीआरएम दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अंधेरा होने की वजह से यहां जनरेटर भी मंगवाए गए हैं।
4 कोच पटरी से उतर गए हैं। आसपास के इलाके से रेसक्यू ट्रेन को भी भेजा गया है जो लोगों को ऊधर से रेस्क्यू करेगी। इसके अलावा कटिहार से भी एक ट्रेन को भेजा गया है जहां से करीब 4 घंटे यहां पहुंचने में लगते हैं। इस बीच पीएम मोदी ने हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की है।
हालांकि बचाव और राहत कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि बोगियों की खिड़कियों से बाहर निकालने में और अंधेरा होने की वजह से दिक्कत आ रही है। हालांकि यहाँ लाइट की व्यवस्था की जा रही है।