Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार में जल्द होगी बड़े पैमाने पर लाइब्रेरियन की बंपर भर्ती, 20 हजार से अधिक पद हैं खाली

0 227

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में जल्द ही नौकरियों की बहार आनेवाली है। भले ही बार-बार केवल बयानबाजी से लोग ऊबने लगे हैं । लेकिन संबंधित मंत्री यह भी कह रहे हैं कि थोड़ा बस इंतजार कीजिए। अब बहाली से जुड़ी एक और खबर है। जल्द ही बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी की वैकेंसी आने वाली है। सरकारी शिक्षण संस्थानों में बिहार सरकार पुस्तकालयाध्यक्षों की बहाली करने जा रही है। ये बहालियां नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय (प्लस टू) से लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों तक में की जाएगी। इसकी जानकारी स्वयं शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने दी है।

बजाज ऑफर ।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार को प्रश्नोत्तरकाल के दौरान विधानसभा में इस आशय की घोषणा की। मधुबनी जिले के खजौली व भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने हाईस्कूल से लेकर महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों में 14 साल से लाइब्रेरियनों की बहाली नहीं होने का सवाल उठाया था। कहा, 20 हजार से अधिक पद खाली हैं। 50 हजार अभ्यर्थी नियुक्त होने के इंतजार में हैं। इस पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि राजभवन में पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नियम-परिनियम का निर्माण होगा।

यूजीसी की गाइडलाइन के आलोक में शिक्षा विभाग ने परिनियम बनवाने का आग्रह राजभवन सचिवालय से किया है। परिनियम बनते ही विवि व महाविद्यालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति होगी। वहीं शिक्षक नियुक्ति के नए चरण के तहत प्रदेश के नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी लाइब्रेरियन का नियोजन पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने माना कि माध्यमिक विद्यालयों में 2789 पुस्तकालयाध्यक्षों के पद पर 2008 में नियुक्ति प्रारंभ हुई और यह 2019 में पूर्ण हुई। कोर्ट वादों की वजह से विलंब हुआ। साथ ही तकरीबन 2800 पदों के विरुद्ध महज 893 पुस्तकालयाध्यक्ष फिलहाल नियुक्त हैं।

आपको यह भी बता दें कि बिहार में एस्टेट पास शिक्षकों की बहाली न होने से अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी है। खासकर वैसे अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ रही है जिनकी उम्र कुछ दिन बाद समाप्त हो जाएगी। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 2012 से एस्टेट की परीक्षा पास होकर बैठे हैं लेकिन उनका नियोजन अबतक नहीं हुआ है। केवल आश्वासन दे रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.