Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

आम बजट से सबसे अधिक फायदा बिहार को, ग्रामीण अर्थव्यवथा को मिलेगी गति और शक्ति: वरिष्ठ Bjp नेता सुधीर सिंह

0 159

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: केंद्रीय बजट बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारण के द्वारा पेश किया गया। जिसमें कई एलान किये गये हैं । जहाँ एक तरफ बिहार के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने इस बजट को चुनावी बताया तो वहीं अब बीजेपी की बिहार इकाई के नेताओं ने इस बजट की जमकर सराहना की है। आम बजट 2023 को लेकर औरंगाबाद जिले के बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि अमृत काल के आम बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे गरीब राज्यों को मिलेगा। इस बजट से बिहार को केंद्रीय करों के हिस्से के रूप में 1 लाख 7 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। जबकि पिछले वर्ष की तुलना में यह राशि 25,101 करोड़ रुपये अधिक होगी।

श्री सुधीर सिंह ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के सबसे ज्यादा आवास बिहार में बनते हैं, उसमें 66 फीसद की भारी वृद्धि कर इसमें 79000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अमृत काल के बजट से बिहार को 13,000 करोड़ का व्याजरहित ऋण मिलेगा, जिसका भुगतान 50 साल में करना है। यह सहायता राज्यों को प्रतिवर्ष मिलने वाले कर्ज के अतिरिक्त होगी।

श्री सुधीर सिंह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। यह राशि 2013-14 की तुलना में 9 गुना अधिक है। उन्होंने कहा कि विपक्षी सोच की सुई विशेष राज्य की मांग पर अटक गई है, इसलिए बजट से मिले बड़े-बड़े फायदे भी उसे दिखाई नहीं पड़ते। विशेष राज्य की मांग तो यूपीए के जमाने में खारिज हो चुकी है।

श्री सिंह ने कहा कि सभी पैक्सों के कम्प्यूटरीकरण के लिए 2516 करोड़ और कृषि ऋण से किसानों की मदद के लिए 20 लाख करोड़ का प्रावधान ग्रामीण अर्थव्यवथा को गति और शक्ति प्रदान करेगा। यह बजट किसानों पर अमृत वर्षा करने वाला है।

श्री सिंह ने कहा कि बजट में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और मध्यम लोगों को भी सौगात दी गई है। केवल विपक्षी पार्टियों द्वारा द्वेष की राजनीति की जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें जवाब देगी और फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। बजट से बिहार को नई ऊंचाई मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.