Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार मौसम: अभी नहीं मिलेगी हाड़ कंपानेवाली ठंड से राहत, इस दिन होगी बारिश,मेघ गर्जन और ओलावृष्टि  

0 338

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में ठंड का कहर जारी है। मौसम प्रत्येक दिन नये करवट बदल रही है। अभी और ठंड बिहार में बढऩेवाली है। अब यहाँ बारिश के आसार बन रहे है । पहले ही लोग चार दिन से कनकनी और कोल्ड डे की मार झेल रहे हैं । मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर 21, 22 , 23 और 24 जनवरी को कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की आशंका जतायी है। मध्य प्रदेश की ओर चक्रवातीय स्थिति बनने और उसके एक-दो दिनों में बिहार की ओर बढ़ने से बारिश की स्थिति बनेगी।

21 जनवरी को बिहार के 11 जिलों में आंशिक बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 22 और 23 को पटना समेत सूबे के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। इन सभी जिलों में ओला गिरने और गरज-तड़क के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है।

24 को मध्य बिहार और पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 25 जनवरी से मौसम के साफ होने के आसार हैं। हालांकि, उसके बाद भी ठंड की स्थिति सूबे में बनी रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.