Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: 230 नगर निकायों में वार्ड गठन का कार्य पूरा, इस महीने में कराये जा सकते हैं चुनाव

0 200

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में अब जल्द ही निकायों के चुनाव कराये जाएंगे । अब इसे लेकर एक अच्छी खबर आ रही है। बिहार के 230 नगर निकायों में वार्ड गठन का काम पूरा हो चुका है। अब इस बारिश के मौसम के बाद कभी भी निकायों के चुनावों का बिगुल बज सकता है।

पहले चरण में 144, दूसरे में 80 और तीसरे चरण में 6 नगर निकायों में वार्ड गठन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। पहले चरण के 134 वार्डों में वोटर लिस्ट भी तैयार हो गई है, इनमें अब पोलिंग बूथ के गठन की प्रक्रिया चल रही है। बाकी के 10 निकायों में भी 23 जुलाई तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा।

दूसरे चरण के 80 नगर निकायों में वोटर लिस्ट का काम जारी है। इनकी मतदाता सूची 30 जुलाई को प्रकाशित होगी। वहीं, तीसरे चरण के 6 नगर निकायों की वोटर लिस्टें 5 अगस्त को आएंगी। मतदाता सूची जारी होने के बाद दूसरे और तीसरे चरण में पोलिंग बूथ के गठन का काम शुरू होगा।

हालांकि, चौथे चरण के 9 और पांचवें चरण के 5 नगर निकायों में वार्ड गठन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचवें चरण में शिवहर, नालंदा और नवादा नगर परिषद शामिल है।

आपको बता दें कि बिहार में नगर निकायों के चुनाव कई कारणों से टलते रह रहे हैं। लेकिन नगर निकायों में वार्ड के गठन और वोटर लिस्ट का काम पूरा होते ही निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियों में जुट जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि बारिश का मौसम समाप्त होते ही नगर निकायों के चुनाव का बिगुल बज जाएगा  ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि चुनाव त्योहारों के दौरान इस साल सितंबर -अक्टूबर तक संपन्न हो सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.