BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार: इन 84 नगर निकायों की 28जून को जारी होगी मतदाता सूची, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का अंतिम है मौका
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: जिन व्यक्ति का भी नाम नगरपालिका आम चुनाव की वोटर लिस्ट में नहीं होगा वे चुनाव लड़ने और वोट डालने से वंचित रह जाएंगे । वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का उनके लिए मौका मिल रहा है। दरअसल राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद दूसरे चरण के लिए राज्य की 84 नगरपालिकाओं की मतदाता सूची प्रकाशित की जा रही है।
सभी प्रत्याशी भी मतदाताओं के साथ अपने नामों को जांच लें ।और आवेदन देकर अपना नाम को वोटर लिस्ट में जुड़वा लें। बता दें कि 28 जून को 84 नगर निकायों की मतदाता सूची की प्रारूप प्रकाशित की जायेगी।
बता दें कि वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने का अंतिम मौका 11 जुलाई तक है। राज्य की जिन 84 नगरपालिकाओं की मतदाता सूची प्रकाशित की जा रही है उसमें पटना जिले की नगर पर्षद मसौढ़ी, नगर पंचायत पालीगंज व पुनपुन, बक्सर जिले की नगर पर्षद बक्सर, भोजपुर जिले की नगर पर्षद पीरो, नगर पंचायत गड़हनी, रोहतास जिले का नगर निगम सासाराम व नगर पंचायत रोहतास, कैमूर जिले का नगर पंचायत कुदरा व रामगढ़, नालंदा जिले का नगर निगम बिहारशरीफ, नगर पंचायत इस्लामपुर, गिरियक, हरनौत, पावापुरी, रहुई व अस्थावां, गया जिले का नगर पर्षद बोधगया, टेकारी व नगर पंचायत खिजरसराय।
इन नगर निकायों की मतदाता सूची जारी होगी
वहीं औरंगाबाद जिले की नगर पंचायत बारूण व देव, नवादा जिले की नगर पर्षद नवादा, वारसलीगंज व नगर पंचायत रजौली, मुजफ्फरपुर जिले का नगर निगम मुजफ्फरपुर, नगर पर्षद कांटी, साहेबगंज, नगर पंचायत बरूराज, मुरौल व सरैया, सीतामढ़ी जिले का नगर निगम सीतामढ़ी, नगर पर्षद बैरगनिया व जनकपुर रोड, वैशाली जिले की नगर पर्षद हाजीपुर, लालगंज और महुआ, पूर्वी चंपारण जिले का नगर निगम मोतिहारी, नगर पर्षद चकिया, पश्चिम चंपारण जिले का नगर निगम बेतिया व नगर पर्षद रामनगर, दरभंगा जिले की नगर पंचायत सिंहवाड़ा, मधुबनी जिले की नगर पंचायत झंझारपुर, बेनीपट्टी व फुलपरास, समस्तीपुर जिले का नगर निगम समस्तीपुर, नगर पर्षद दलसिंहसराय, रोसड़ा, शाहपुर पटोरी, ताजपुर, नगर पंचायत मुसरी घरारी, सिंघिया व सरायरंजन का मतदाता सूची जारी की जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव के बाद अब नगर निकायों के तहत नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत के चुनाव संपन्न होने हैं । इसमें देरी हो रही है। हालांकि कुछ दिन पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकायों के सभी पदों के लिए चुनाव चिन्हों को घोषित कर दिया है।