Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: 5.5 तीव्रता वाली भूकंप के झटके लोगों ने कई जिलों में किये महसूस

0 437

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट 

बिहार नेशन: बिहार में धरती हिली है। यानी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। यह भूकंप के झटके लोगों ने 8 बजे सुबह के आसपास महसूस किये हैं। इसका असर राज्य के कई जिलों में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था।वहीं बिहार के पटना , अररिया , पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिससे लोग सहम गये।

भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर यह कुछ सेकेंड के लिए महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 रही है। हालांकि, अर्थक्वेक को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है। जानकार के मुताबिक नेपाल से करीब तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका सेंटर रहा।

जबकि इस भूकंप के झटके दार्जलिंग,असम में भी कुछ सेकेंड के लिए लोगों ने महसूस किये हैं। मधुबनी और दरभंगा सहित कई जिलों में भी धरती हिली है। वहीं  सुपौल, कटिहार, लखीसराय में भी लोगों ने पांच से सात सेकेंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए हैं। वहीं नेपाल से सटे यूपी के कुछ जिलों में भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.