Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar Panchayat Chunav: आज से लेंगे मुखिया-सरपंच अपने प्रखंड में दो शपथ, BDO या CO दिलाएंगे शपथ

0 214

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट:

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है। यह चुनाव 11 चरणों में हुआ था। लेकिन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ नहीं हुआ है। उन्हें इसका इंतजार है। परंतु आज से उनका यह इंतजार समाप्त होनेवाला है। शुक्रवार 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शपथ ग्रहण की प्रक्रिया चलेगी । आपको बता दें कि इन जनप्रतिनिधियों को बीडीओ या सीओ पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

पंचायत चुनाव

आज से आयोग के दिशा-निर्देश के तहत शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं इस बार जनप्रतिनिधियों को दो शपथ दिलाइ जाएगी। एक उनके निर्वाचित या संबंधित पद का और दूसरा शपथ उन्हें नशा मुक्ति के लिए दिलाया जाएगा।

पंचायत चुनाव

वहीं जिला परिषद के अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष का चुनाव भी आज से शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, पंचायती राज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह 24 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधियों को शपथ दिलाने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।

पंचायत चुनाव

गौरतलब हो कि बिहार में इस बार पंचायत के चुनाव में कुछ पदों के लिए ईवीएम का प्रयोग किया गया था । इसके साथ ही चुनाव के परिणाम भी दो दिन में मिल गये थे। अब आज इन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक के बीडीओ या सीओ शपथ दिलाएंगे । इसके लिए सभी जगह तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।वहीं  औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में भी शपथ दिलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.