Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: दिसंबर में हो सकता है नगर निकायों के चुनाव, मंत्री बिजेंद्र यादव ने दिया बड़ा बयान

0 887

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे कि अब यह कबतक चुनाव कराया जाएगा। क्योंकि जब से पटना हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगाई है चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में भी निराशा है। लेकिन इसी बीच जेडीयू के कद्दावर नेता का बयान आया है जिससे लगता है कि नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव
जल्द हो सकते हैं।

दरअसल बिहार सरकार के ऊर्जा व योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कुछ संकेत दिए हैं। उन्‍होंने गुरुवार को बताया कि अति पिछड़ा वर्ग आयोग जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्‍य सरकार को सौंपेगा। उन्‍होंने बताया कि दीपावली व छठ जैसे पर्व के बावजूद आयोग लगभग एक दर्जन जिलों का भ्रमण कर चुका है।

दरअसल, कोर्ट ने कहा था कि अति पिछड़ा वर्ग की राजनीतिक और सामाजिक स्‍थ‍िति का आकलन करने के बाद ही आरक्षण रोस्‍टर का निर्धारण किया जाए। इसी काम के लिए बिहार सरकार ने विशेष आयोग बनाया है। दरअसल, ऐसे ही एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिपल टेस्‍ट के बाद आरक्षण देने का निेर्देश दिया था।

ऊर्जा मंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या दिसंबर में निकाय चुनाव संभव है, इस पर उन्होंने कहा कि हो सकता है। उन्‍होंने संकेत दिए कि सरकार चुनावों को जल्‍दी कराने के लिए प्रयत्‍नशील है। अगर रिपोर्ट इस महीने मिल जाती है, तो दिसंबर या जनवरी तक चुनाव कराए जा सकते हैं।

नगर निकायों में पिछले चुनावों के आधार पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है। वहां व्‍यवस्‍था वैकल्‍प‍िक आधार पर चलाई जा रही है। इसमें अफसरों के हाथ में शक्‍तियां दे दी गई हैं।

आपको बता दें कि बिहार में नगर निकायों के चुनाव को लेकर सबकुछ तैयारियां हो चुकी थी । लेकिन इसी बीच चुनाव की तारीख से कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.