Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: शिक्षक नियोजन में चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट हुई जारी, यहां करें चेक

शिक्षा विभाग ने संबंधित सभी नियोजन इकाइयों को 20 जुलाई तक ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड करने की हिदायत दी थी. इस बार सबसे खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थियों का विषय वार कट ऑफ जारी किया गया है

0 341

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार  में इस समय शिक्षक नियोजन का छठा चरण चल रहा है. इसकी काउंसलिंग भी हो चुकी है. लेकिन अब ताजा अपडेट यह है कि प्रथम चरण की जिनकी काउंसलिंग हो चुकी है उन चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है. प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद 15836 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया गया है. इन सभी चयनित अभ्यर्थियों के  मेरिट अंक और नामों की सूची सभी जिलों की एनआइसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक़ जो लिस्ट जारी की गई है अभ्यर्थियों की वह सब्जेट वाइज, आरक्षण श्रेणी और मेरिट नंबर के साथ जारी की गई है. बता दें कि प्रत्येक जिले की  एनआइसी वेबसाइट पर अभी केवल उन अभ्यर्थियों की सूची जारी की गयी है, जिनकी काउंसलिंग पांच जुलाई से 12 जुलाई के बीच की गई  है. हालांकि जिन नियोजन इकाइयों ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची सूची नहीं जारी की है वे इसे अपलोड कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि शिक्षा विभाग ने संबंधित सभी नियोजन इकाइयों को 20 जुलाई तक ही चयनित अभ्यर्थियों की सूची अपलोड करने की हिदायत दी थी. इस बार सबसे खास बात यह है कि चयनित अभ्यर्थियों का विषय वार कट ऑफ जारी किया गया है. फिलहाल नियोजन इकाइयां, जहां दिव्यांगों अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं भरे थे, वहां कुल तीस हजार पदों के लिए प्रस्तावित काउंसेलिंग में केवल 15836 पद ही भरे जा सके हैं.

आपको बता दें कि जारी की गई इस लिस्ट से उन अभ्यर्थियों को फ़ायदा होगा जो अगस्त में काउंसलिंग करवाएंगे. उन्हें इस लिस्ट को देखने से काफी मदद मिलेगी. वे नियोजन इकाई वार कट ऑफ़ देखकर तैयारी कर सकेंगे. वहीं इस बार के कट ऑफ़ को लेकर यह बताया जा रहा है कि गणित और विज्ञान में कट-ऑफ अन्य विषयों से अधिक चला गया है. जबकि हर बार ऐसा नहीं होता था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.