Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार सरकार जल्द करेगी पटना, गया , औरंगाबाद समेत सभी जिलों में एक लाख 60 हजार से अधिक शिक्षकों की बहाली

0 246

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शिक्षक बनने के लिए लंबे समय से आस लगाए युवकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही राज्य सरकार बिहार के पटना , गया , औरंगाबाद समेत सभी जिलों में एक लाख 60 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती करेगी। इसे लेकर विभाग बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।

खबर के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में एक लाख 65 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षक नियोजन प्रक्रिया एक माह के अंदर प्रारंभ कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बहुत जल्द नियोजन के सन्दर्भ में अधिसूचना जारी किया जायेगा।

बता दें की छठे चरण में जितने भी सीट खाली रह गई हैं उन सीटों को भी सातवें चरण की भर्ती प्रक्रिया के तहत भरा जायेगा। वहीं बिहार में 31 मार्च तक सेवानिवृत हुए शिक्षकों के खाली पदों की भी गणना कराकर उसपर भी भर्ती की जाएगी। हालांकि छठा चरण अभी नहीं पूरा हुआ है।

आ रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक लाख 60 हजार से अधिक रिक्ती हो सकती है। अब सरकार इसे सातवें चरण में बहाली करने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में अधिसूचना जारी हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.