Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: आपातकालीन परिस्थितियों के लिए डायल करें 112 नंबर पर, आज से सीएम करेंगे शुरूआत

0 247

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज से बिहार में आपातकालीन परिस्थितियों में मदद के लिए एन नये नंबर की शुरूआत होने जा रही है। अब इमर्जेंसी हालात में 112 नंबर पर डायल करके इस सेवा की सहायता ली जा सकती है। इमर्जेंसी में अगर आप हैं तो इस नंबर पर कॉल करें आपको तुरंत सहायता मिलेगी। चाहे आपको एंबुलेंस की सहायता लेनी हो या फिर फायर ब्रिगेड की या फिर आपको फायर पुलिस को कॉल करना हो । आपको अलग-अलग कई नंबरों पर कॉल नहीं करना होगा। बस आप डायल नंबर 112 पर कॉल कीजिए। आपको सभी तरह की इमर्जेंसी सेवाओं में मदद मिलेगी।

हालांकि, इसका ट्रायल अब तक पटना समेत कुछ जिलों में ही चल रहा था। बुधवार से इसकी विधिवत शुरुआत खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसे इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम या ईआरएसएस यानी डायल 112 कहते हैं। बताते चलें की डायल 112 की सेवा का लाभ फिलहाल जिला मुख्यालय वाले शहरों को ही मिलेगा। इसके बाद धीरे-धीरे अनुमंडल और प्रखंड स्तर तक इसे ले जाने की योजना है।  उद्घाटन से पहले जिला मुख्यालय वाले शहरों में डायल 112 के लिए जरूरी वाहन समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।

गौरतलब है कि इस सेवा की शुरूआत के लिए विशेष बोलेरो गाडियाँ मंगाई गई हैं। यह गाडियाँ जीपीएस समेत कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसका कंट्रोल रूप राजवंशीनगर के पास बनाया गया है। जैसे ही जरूरतमंद लोग 112 नंबर डायल करेंगे। इमर्जेंसी परिस्थितियों में तुरंत सहायता मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.