Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Breaking News: बिहार बोर्ड ने किया मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखों का एलान, दो पालियों में होगी परीक्षा

0 258

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके लिये शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी ।

बोर्ड द्वारा जारी डेट शीट के मुताबिक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और 24 फरवरी को खत्म हो जाएगी। वहीं, BSEB इंटर की परीक्षा 2022 इस बार 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को खत्म होगी। वहीं, 12वीं प्रैक्टिकल की परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2022 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 10 के विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच खत्म होंगी।

विदित है कि बिहार बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी और दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक चलेगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेंगी। पेपर तीन घंटे के होंगे। परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त कूल ऑफ टाइम दिया जाएगा। इस दौरान छात्र पेपर पढ़ सकते हैं।

आपको बता दें कि स्कूलों द्वारा 25 जनवरी या उससे पहले इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और लिटरेसी एक्टिविटी के परिणाम प्रस्तुत किए जाएंगे। बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण सितंबर में समाप्त हो गया था।

बता दें कि पिछले साल, बीएसईबी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने और परिणाम घोषित करने वाला देश का पहला बोर्ड था। ज्यादातर अन्य बोर्डों को अपनी परीक्षा रद्द करनी पड़ी थीं ।

जानकारी के लिये बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड ने सबसे पहले परीक्षा का आयोजन कर रिजल्ट भी पहले प्रकाशित किया था। इस तरह का सबसे पहले आयोजन करने वाला बिहार देश का पहला राज्य रहा था । इस बार भी छात्रों को आगे किसी अन्य राज्य में एडमिशन में दिक्कत न हो इसलिए यह समय से परीक्षा ली जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.