Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार : ‘ग्रुप डी’ के 30000 पदों पर शीघ्र होगी बहाली, जिलों से मांगी गई रिक्तियां

0 221

 

BIHAR NATION : बिहार सरकार ने ग्रुप-D के खाली पड़े रिक्त पदों पर जल्द बहाली का फैसला किया है। इसके लिये सभी जिलों से रिक्तियों की माँग की गई है। बीएसएससी ने जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों से इसके लिए अधियाचना मांगी है। अब तक 29 जिलों से रिक्तियां अायोग को मिल चुकी हैं, जिनकी गणना चल रही है। सभी जिलों और राज्य स्तरीय कार्यालयों से अधियाचना प्राप्त हो जाने के बाद रिक्तियों की संख्या 30 हजार के लगभग रहने का अनुमान है। उम्मीद है कि अगले महीने नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाल दी जाएगी ।

बता दें की ग्रुप डी के अंतर्गत मुख्यत: कार्यालय परिचारी के पदों पर नियुक्ति होगी। लंबे समय से इस पद पर नियुक्ति नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में राज्य सरकार के हर कार्यालय में ये पद खाली हैं।

एक अनुमान के अनुसार सभी जिला, अनुमंडल और राज्य स्तरीय कार्यालयों में रिक्त पदों को मिला लें, तो ऐसे पदों की संख्या लगभग 35 हजार होगी। इनमें से लगभग 30 हजार रिक्तियों के आने की संभावना है, जिन पर नियुक्ति होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.