Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार:पटना,औरंगाबाद,लखीसराय,सारण सहित 8 जिलों में 108 बालू घाटों का दोबारा होगा टेंडर 

0 205

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बालू की खनन को लेकर राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बार फिर से बालू घाटों का टेंडर होगा । मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर पटना, औरंगाबाद, लखीसराय, सारण समेत 8 जिलों में किया जाएगा। जिसमें 108 बालू घाटों का टेंडर दोबारा किया जाएगा ।इसके लिए 31 जनवरी से दो फरवरी तक टेंडर खोला जायेगा। खबर के अनुसार पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया और सारण जिले में बालू खनन को लेकर पिछला टेंडर कुछ टेक्निकल कारणों से रद्द कर किया गया था। लेकिन अब एकबार फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा रही हैं।

बालू घाट

बता दें की बिहार के इन जिलों में पहले करीब 200 बालू घाटों का टेंडर हो चुका है और यहां बालू का खनन भी किया जा रहा हैं। वहीं बुधवार को 108 बालू घाटों का टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 27 जनवरी तय की गई हैं।

बालू घाट

वहीं आठों जिलों का टेंडर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक के बीच खोला जाएगा। जल्द से जल्द टेंडर की प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद बालू का खनन भी शुरू कर दिया जायेगा। बता दें कई बालू घाटों पर खनन शुरू होने से बालू के दामों में गिरावट होने लगी हैं।

गौरतलब हो कि बिहार में लंबे समय से बालू की खनन पर रोक से निर्माण कार्य बाधित हुए हैं । हालांकि कुछ बालू घाटों के टेंडर होने से निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लेकिन अगर इन जिलों में टेंडर हो जाता है तो निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी । साथ ही बालू के मूल्य में भी कमी की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.