Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ CRPF और STF को बड़ी सफलता, भारी मात्रा में बाल्टी में भरा कारतूस बरामद

0 164

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इसमें सफलता भी मिल रही है और लगातार भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं। एकबार फिर से जिले के मदनपुर थानान्तर्गत लंगुराही एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में नक्सलियों के विरूद्ध संयुक्त सर्च अभियान में प्लास्टिक के बाल्टी में सेमी राईफल का 1178 कारतूस बरामद किया गया है। ये कारतूस सीआरपीएफ और बिहार एसटीएफ ने साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन के तहत बरामद किए हैं।कारतूस से भरी बाल्‍टी पत्‍थरों के बीच में मिट्टी के अंदर छिपाई गई थी।

आपको बता दें कि अभी पिछले 28 जनवरी को ही औरंगाबाद में विस्‍फोटों का एक जखीरा नक्‍सल विरोधी अभियान में पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर बरामद किया था। इसमें 162 आईईडी बरामद किए थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने 13 आईईडी बराइम कर डिफ्यूज किया जबकि 149 आईडईडी एक गुफा मिले थे। इस सर्च ऑपरेशन से नक्‍सलियों की बड़ी साजिश नाकाम किया था।

जबकि बीते दिनों मिले बमों के जखीरे को लेकर एसपी ने खुलासा किया था कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की तैयारी चल रही थी। लेकिन इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल गयी और कार्रवाई के बाद भारी मात्रा में सिलेंडर बम व अन्य सामग्री बरामद हुई थी। जबकि नक्सली फरार हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.