Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बड़ी खबर: बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा

0 227

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:  बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर इस वक्त आ रही है। तमाम सियासी घमासान के बीच बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की तारीखों का एलान कर दिया गया है। शुक्रवार को वर्चुअल रूप से की गई नीतीश कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया ।

यह बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। वहीं इस सत्र के काफी हंगामेदार रहने की संभावना है। यह सत्र पाँच दिन चलेगा। दरसअल, जिस तरह से कोरोना काल में बिहार सरकार खासकर स्वास्थ्य विभाग की नाकामी सामने आई है, ये तो तय है कि सदन में सरकार को विपक्ष के तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली से आंखों का ऑपरेशन कराकर सीएम नीतीश कुमार लौटे हैं और उन्होंने शुक्रवार कि मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी ।इस बैठक में विधानमंडल का सत्र बुलाने सहित 10 अहम फैसले लिये गये ।

वहीं इस बैठक में बालू माफियाओं पर नकेल कसने संबंधित बातों पर भी चर्चा की गई । अवैध खनन रोकने के लिये कई कड़े फैसले भी लिये गये और इससे जुड़ी बिहार खनिज नियमावली- 2019 में संशोधन को बिहार कैबिनेट ने आज की बैठक में मंजूरी दे दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.