Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Big Breaking: बिहार में टूट गया एनडीए, बीजेपी और जेडीयू की अलग हुई राहें

0 396

जे.पी.चन्द्रा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट 

बिहार नेशन: इस बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में एनडीए गठबंधन बिखर गया है या यूँ कहें कि लंबे समय तक खींचतान के बाद टूट गया है। मंगलवार सुबह से इसके औपचारिक एलान की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अब खबर सामने आ रही है। दोनों अलग हो गये हैं। सीएम नीतीश आज शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सभी दलों के विधायकों ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के विधायकों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है, इसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग हर मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे और 2020 में जो वादा हमने लोगों से पूरा किया था उसे पूरा करेंगे। जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव अपने विधायकों का समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे जिसके बाद बिहार में औपचारिक रूप से नई सरकार के गठन का ऐलान किया जा सकता है।

आपको बता दें कि आज सुबह 11 बजे के आसपास से ही सभी की बैठक की शुरूआत होने लगी थी। राजद के सभी विधायक और सांसद सवेरे से ही पहुंचने लगे थे। जबकि सीएम नीतीश ने भी आज ही पार्टी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी। वहीं कॉंग्रेस के विधायक शकील अहमद खां ने भी इस बात की पुष्टि की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.