BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
BIG BEAKING : बिहार के इन 7 यूनिवर्सिटी के कुलसचिव नहीं करेंगे काम, राजभवन ने लगाई रोक, ये है पूरी लिस्ट
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बिहार में सात यूनिवर्सिटी के कुलसचिवो के काम करने पर रोक लगा दी गई है। यह रोक राजभवन की तरफ से लगाई गई है। बजावता इसकी अधिसूचना भी राजभवन सचिवालय से जारी कर दी गई है। दरअसल राजभवन सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया, पटना विश्वविद्यालय, पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलसचिव के कामकाज पर रोक लगायी गयी है।
इस जारी पत्र में कहा गया है कि इन विश्वविद्यालयों के कुलसचिव तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के कार्यों व कर्तव्य निर्वहन नहीं कर सकेंगे। टीएमयू भागलपुर के वित्त पदाधिकारी को भी तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार के कार्यों व कर्तव्य निर्वहन करने से रोका गया है। चर्चा है कि इन पदाधिकारियों की नियुक्ति पिछले कुलाधिपति के कार्यकाल के अंतिम समय में की गई थी।
वहीं बिहार के राज्यपाल सह चांसलर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का जिम्मा नये कुलपति को सौंपा है। राजभवन ने इस बाबत आज आदेश जारी कर दिया है।
राजभवन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय का कार्यकाल 11 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में राज्यपाल ने वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी को बीआरए बिहार विद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वे 12 मार्च को अपना पदभार ग्रहण करेंगे और अगले आदेश पर वहां का काम भी देखते रहेंगे।