Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर ब्लॉक में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने कहा-बेटियों को खूब पढ़ाएं

0 225

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के एक दिन पूर्व सोमवार को महिला व बाल विकास मंत्रालय,भारत सरकार महिला व बाल विकास निगम,समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार के आलोक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने की। कार्यक्रम में प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य,सरपंच व सेविका सहायिका व सुपरवाईजरों सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बहुदेशीय भवन

इस दौरान सीडीपीओ मंजू कुमारी ने कहा बेटी समाज की मेरुदंड होती है।बेटियां मानव समाज की सृष्टि की प्रतिक हैं।बेटियां शिक्षित होती हैं तो दो घरों को रौशन करती हैं। इसलिए सभी को चाहिए की बेटियों को पढाएं और शिक्षित बनाएं। साथ ही उन्होंने कहा की समाज में दहेज व बाल विवाह जैसे कुप्रथा का विरोध करना होगा।

जनप्रतिनिधियों ने कहा बेटियां किसी की बोझ नहीं होती हैं बल्कि मां बाप का सहारा बनती हैं।बाल विकास परियोजना के माध्यम से गांव गांव में आम सभा कर बेटियों के सुरक्षा,संरक्षण और जनता में बेटियों के प्रति समानता की भावना लाने के लिए जागरुकता की चर्चा हो। साथ ही पंचायत स्तर पर आम सभा, ग्राम सभा आयोजित कर बेटियों के समानता के अधिकार और महता की जानकारी लोगों को दी जाए ताकि बेटी और बेटा में फर्क न समझें।

बीडीओ कुमुद रंजन और सीडीपीओ मंजू कुमारी ने पहले बालिका उत्थान से जुड़े योजनाओ को विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को 9 बिंदुओं का शपथ दिलाया गया।हम बालिका जन्म पर खुशी एवं उत्सव मनाएगें,हम लड़के और लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देंगे।हम अपने बेटियों पर गर्भ करेगें और पराया धन की मानसिकता का विरोध करेगें।हम बाल विवाह एवं दहजे प्रथा का दृढता से विरोध करेगें।हम बच्ची का स्कूल में दाखिला अवश्य कराएगें और उसकी पढाई को बरकरार रखेगें।हम पुरुषों और लडकों के जेंडर रूढ़िवादी सोच को चुनौती देगें।हम लिंग चयन की कोई भी घटना सूचना देगें।हम अपने आस पड़ोस की महिलाओं एवं लडकियों के लिए सुरक्षित एवं हिंसा मुक्त रखेगें।हम महिलाओं,बेटियों के सम्पति के अधिकार को समर्थन देगें।

कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार, उप प्रमुख अस्मिता कुमारी, बीपीआरओ अमर पासवान,डाॅक्टर आयुष्मान कुमार सिंह,बीईओ राजेन्द्र राम,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि डॉ.रामानंद रविदास ,मुखिया मनोज चौधरी,मुखिया विवेक कुमार उर्फ बाबु, पंचायत समिति आनंद शर्मा, पंचायत समिति प्रतिनिधि छोटन सिंह, उमेश यादव, सरपंच परमानंद सिंह,देवेन्द्र पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.