Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मदनपुर में धूमधाम से मनाई गई वट-वृक्ष पूजा, महिलाओं ने की पत्ति के लंबी उम्र के लिए कामना

0 349

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज औरंगाबाद जिले में वट सावित्री पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चारों तरफ सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर अपने पति के लंबी आयु की कामना की। जिले के मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में भी महिलाओं ने यह व्रत रखा और मदनपुर तालाब के पास स्थित वट वृक्ष के पास पूजा-अर्चना की। सवेरे से ही इस स्थान पर महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

इस दौरान मदनपुर के पाठक बिगहा निवासी एवं पुजारी कर्मकांड मुकेश पाठक ने सभी को पूजा-अर्चना करवाया। पुजारी मुकेश पाठक ने इस दौरान बताया कि सुहागिन महिलाएं इस पुजा के द्वारा अपने अखंड शौभाग्यवती होने एवं पति के लंबी आयु के लिए आज के दिन वट वृक्ष की पूजा करती है। इसके लिए महिलाएं सुबह से उपवाश रहकर कर वट वृक्ष में फेरी लगा कर धागा बांधती है। साथ ही वृक्ष के आयु की तरह अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है।

कर्मकांड मुकेश पाठक ने इस दौरान सावित्री और सत्यवान की कथा को सुनाते हुए सुहागिन महिलाओं से कहा कि पतिवर्ता सती सावित्री ने अपने पति की प्राण हरने आये यमराज से जिद्द कर वट वृक्ष के निचे ही अपने पति के प्राण वापस लौटा ली थी। उसी पौराणिक कथाओं पर आज भी महिलाए व्रत कर वट वृक्ष की पूजा करती है और अपने पति के सुहाग को अमर रखने की कामना करती है।

आपको बता दें कि इस दिन महिलाएं बरगद के वृक्ष की परिक्रमा करती हैं और पेड़ के चारों तरफ रक्षा सूत्र बांधती हैं। मान्यता है ऐसा करने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.