BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: इन दिनों बजाज की एक बाइक ग्राहकों को खूब लुभा रही है। ग्राहक इसे इसे खूब पसंद कर रहे हैं। अगर इसकी बिक्री की बात करें तो एक महीने में ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गई। बजाज के बिक्री आकड़ों को देखें तो पिछले महीने कंपनी ने कुल 2,74,154 यूनिट (घरेलू + एक्सपोर्ट) वाहन बेचे।
यह अप्रैल 2022 में बेची गई 2,68,284 यूनिट से थोड़ा ज्यादा है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) रही है। यहां देखिएं बजाज ऑटो की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट.
बजाज ऑटो घरेलू बिक्री अप्रैल 2023
पल्सर सीरीज की पिछले महीने 1,15,371 यूनिट बिकी हैं. जबकि कंपनी ने एक साल पहले, अप्रैल 2022 में 46,040 यूनिट बिकी थी।इस तरह बजाज पल्सर ने 150 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की है।
पल्सर सीरीज के तहत कंपनी कई मॉडल्स की बिक्री करती है, जिसमें 125 सीसी वर्जन ने ग्राहकों का सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है। कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बजाज प्लेटिना रही।
इसकी बिक्री भी पिछले महीने 17.82 प्रतिशत बढ़कर 46,322 यूनिट हुई, जो अप्रैल 2022 में बेची गई 39,316 यूनिट से अधिक थी। तीसरे पायदान पर Bajaj CT रही, जिसकी बिक्री 26.83 प्रतिशत बढ़कर 6,973 यूनिट हुई।
आपको बता दें कि पल्सर सीरीज के तहत कंपनी Pulsar 125, Pulsar NS125, Pulsar 150, Pulsar P150, Pulsar N160, Pulsar NS160, Pulsar RS200, Pulsar NS200, Pulsar 250 Dual Channel ABS जैसे मॉडल्स को बेचती है।
इसमें N160 और 250 Dual Channel ABS बिलकुल नए मॉडल हैं। इसमें सबसे सस्ते मॉडल Pulsar 125 है।