Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर के खिरियावां पंचायत में किया गया जल संचयन शपथ और ग्राम सभा का आयोजन

0 370

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत खिरियावां मानव घाट पर जल संचयन और ग्राम सभा का आयोजन पंचायत के मुखिया सविता देवी के द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस दौरान मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों और पंचायत के लोगों को जल संचय करने की शपथ दिलाई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस दौरान कहा कि जल की बर्बादी से लोगों के सामने जल संकट की समस्या आ रही है। इसका सभी मिलकर बचाव करें।

बजाज ऑफर ।

इस दौरान मुखिया सविता देवी, प्रतिनिधि रंजीत यादव समेत सभी वार्ड सदस्यों एवं पंचायत के सरकारी कर्मियों ने जल संचयन की शपथ लेते हुए कहा कि ——–

* मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूँ / लेती हूँ।

* मैं यह भी शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं जल का समुचित उपयोग करूँगा / करूंगी। तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूँगा / करूँगी और ‘कैच द रेन’ अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगा / दूंगी।

* मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूँगा / मानूँगी और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूँगा/करूँगी।

* मैं शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि

– मैं अपने परिवारजनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करूँगा / करूंगी।

– यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।

मुखिया सविता देवी ने जल संचय की शपथ लेते हुए कहा कि आज जल को संचय करने की जिम्मेवारी हमसब की है। अगर हम आज जल की बचत नहीं करेंगे तो आनेवाले दिनों में भविष्य के पीढ़ी के लिए समस्या उत्पन्न होगी। उनके सामने पीने के लिए जल नहीं रहेगा। इसलिए पानी की अधिक से अधिक बचत करें

जल संचयन शपथ

वहीं मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने कहा कि जिस तरह से आज जल की लोग बर्बादी कर रहे हैं उससे मानव और जीव-जंतुओं का जीवन भविष्य में संकट में आ जाएगा। हम पानी का उपयोग उतना ही करें जितनी आवश्यकता है। बेवजह जल का दुरूपयोग या नल को खुला छोड़ देना ये सब जल बर्बादी का कारण है। और इसी कारण से जल का भूगर्भीय स्तर नीचे जा रहा है। अब पहले की तुलना में अधिक गहराई तक जाने के बाद पानी मिलता है।

. .
उपस्थित ग्रामीण जनता

जबकि ग्राम सभा का भी मुखिया द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें लोहिया स्वच्छता, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, वर्ष 1996 -2010 तक के जिन अनुसूचित जाति के वर्ग के लोगों का मकान अर्धनिमित्त है उसके लिए 50 हजार रुपये , विधवा पेंशन समेत कई समस्याओं का निराकरण किया गया। जबकि खिरियावां पंचायत को ODF + घोषित किया गया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.