Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad: सभी प्रखंडों में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का विभिन्न पदाधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

0 446

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंडों में
अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का
रविवार को विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। सभी प्रखंडों में एक पुरुष और एक महिला पदाधिकारी को निरीक्षण हेतु नामित किया गया था।

बिहार नेशन

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है की सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जाये और नामांकित लड़कियों की संख्या, उपस्थिति पंजी में दिखाई गई लड़कियों की संख्या, वार्डन तथा कर्मचारियों की उपस्थिति, पदस्थापित अंशकालिक विषय के शिक्षकों की संख्या, उनकी उपस्थिति तथा उनके पढ़ाने की स्थिति, नाईट गार्ड तथा रसोइया की उपस्थिति, सामान्य साफ सफाई, शौचालय की सफाई, परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता इत्यादि की समीक्षा करें।साथ ही अपने जांच प्रतिवेदन में उसका स्पष्ट उल्लेख करें।

कस्तूरबा  स्कूल 

वहीं कोई कर्मी अगर अनुपस्थित है तो उसकी सूचना दें ताकी अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त यदि भवन में संरचनात्मक कमी है तो उसे भी संज्ञान में लाए ताकी सुधार करवाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.