Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: घटराइन आहर के पास ठनका गिरने से दो युवक घायल

0 145

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले में लगातार वज्रपात का कहर जारी है। गुरुवार को भी हल्की बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी। इस वज्रपात से जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत घटराइन गांव के दो युवक घायल हो गये। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर में भर्ती किया गया है।

दुर्गापूजा

मिली जानकारी के मुताबिक घायलों मे घटराईन निवासी स्व. रामसुंदर रिकियासन के पुत्र अवधेश मांझी और निर्मल भुइयाँ के पुत्र दीपू कुमार शामिल हैँ। वहीं इस घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनो युवक जानवर चराने आहार की तरफ गये थे। इसी दौरान जब वे घर लौट रहे थे तभी आहर पर ठनका के चपेट मे आकर घायल हो गये।

दुर्गापूजा

दोनों घायलों को आनन फानन में ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे भर्ती किया गया है।जहाँ पर चिकित्सक डॉ.आयुष्मान के द्वारा ईलाज किया गया। बता दें कि जिले में अबतक इस तरह के वज्रपात से कई घटनाएं घट चुकी हैं। कई व्यक्तियों की जान भी ठनका गिरने से हो हो चुकी है।

दुर्गापूजा

हालांकि राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों के लिए कई गाइड लाइंस भी जारी कर रखा है। जैसे- अगर बारिश हो रही हो तो सुरक्षित घर में चले जाएं। किसी वृक्ष के नीचे बारिश के दौरान न छुपे। खेतों में बारिश के दौरान न रहे। या फिर खुले आसमानों के नीचे बारिश के दौरान न रहे।

दुर्गापूजा
दुर्गापूजा
Leave A Reply

Your email address will not be published.