Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर में भी शान से निकाली गई CRPF बटालियन द्वारा तिरंगा यात्रा

0 352

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पुरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।  देश भर में हर जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। ऐसे में औरंगाबाद जिले के मदनपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा गुरुवार को मदनपुर स्थित सीआरपीएफ एफ/47 बटालियन ने निकाली । इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नेतृत्व सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर उमेश पासवान ने किया।

बता दें कि इस तिरंगा यात्रा की शुरुआत सीआरपीएफ कैंप से प्रारम्भ होकर मदनपुर थाना मोड़ होते हुए उमगा पहाड़ के रास्ते बंगरे, जुड़ाही सहित अन्य गाँव मे पहुंची।इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा जगह -जगह पर राष्ट्रीय झंडा तिरंगा का वितरण किया गया।वहीं इस मौके इंस्पेक्टर उमेश पासवान ने कहा कि, 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है।इसलिए तिरंगा हमारी शान है। इस दिन हम सभी उन वीर शहीदों को याद करते करें जिनके बलिदान से आज हमे आजादी मिली है।देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत होकर अपने वीर शहीदों के सम्मान मे सभी भरतवासी अपने -अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं।

इस तिरंगे यात्रा के दौरान सीआरपीएफ के कई जवान, मदनपुर थाने के पुलिस अधिकारी सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल रहे। वहीं सभी जवान बाइक पर तिरंगा लहराते हुए नजर आए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.