Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: दूसरे चरण के जातीय गणना के लिए दी गई फील्ड ट्रेनरो को प्रशिक्षण, प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों से पूछे जाएंगे ये 17 प्रश्न

0 157

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज औरंगाबाद के योजना भवन सभागार में द्वितीय चरण के वास्तविक बिहार जाति आधारित गणना के लिए गुरुवार को जिले के चार चार्ज प्रखंड के फील्ड ट्रेनरों और आईटी सहायकों की प्रशिक्षण दिया गया।

बजाज ऑफर ।

विदित हो की प्रथम चरण के गणना का कार्य जनवरी माह में पूर्ण कर लिया गया था। जिसके तहत जिले के सभी 17 चार्जों में निवास करने वाले परिवारों का आंकड़ा प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया था। अब उन्हीं परिवारों का वास्तविक गणना हेतु प्रशिक्षण का दौर जारी है। कुल चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में कुल 176 फील्ड ट्रेनर और आईटी सहायक भाग लेंगे। ये सभी प्रशिक्षक अपने अपने चार्ज में प्रगणकों और सहायकों को प्रशिक्षण देंगे।

द्वितीय चरण के वास्तविक गणना दो तरीकों गणना प्रपत्र तथा मोबाइल ऐप से किया जायेगा। प्रशिक्षण में गणना करने के सभी पहलुओं, तथ्यों तथा तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है। पूरे प्रशिक्षण में पावर प्रजेंटेशन तथा प्रपत्रों पर प्रैक्टिकल रूप से जानकारी दी जा रही है ताकि प्रगणकों को फील्ड में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

द्वितीय चरण के वास्तविक गणना में प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों से कुल 17 प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे परिवार के सदस्यों का पूरा नाम, पिता या पति का नाम, परिवार के प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति का नाम, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थाई प्रवसीय स्थिति, कंप्यूटर या लैपटॉप की उपलब्धता, मोटर वाहन, कृषि भूमि, आवासीय भूमि तथा सभी श्रोतों से मासिक आय शामिल हैं। इन सारी जानकारियों की गणना प्रपत्र तथा मोबाइल ऐप पर संग्रहीत किया जायेगा। द्वितीय चरण की गणना का कार्य 15 अप्रैल से 15 मई तक कराया जाना है।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सतीश कुमार, आईटी मैनेजर प्रदीप कुमार तथा मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने उपस्थित फील्ड ट्रेनरों तथा आईटी सहायकों को विस्तारपूर्वक बताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.