Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: एमएलसी गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतगणना के लिए दिया गया प्रशिक्षण

0 194

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन -2023 के मद्देनजर 02- गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु आज दिनांक 03 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 11:00 बजे से मतगणना कार्य कराने हेतु समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बजाज ऑफर

उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली द्वारा मतगणना कार्य त्रुटि विहीन हो इसके लिए सभी सहयोगी पदाधिकारियों को एकल संक्रमणीय मत पद्धति के माध्यम से मतगणना करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके पश्चात मतगणना कार्य का मॉक काउंटिंग की मदद से व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

गौरतलब हो कि मतगणना कार्य गया कॉलेज, गया में दिनांक 05 अप्रैल 2023 को संपन्न कराया जाएगा। मतगणना कक्ष में कुल 14 काउंटिंग टेबल तैयार किए जाएंगे, जिस पर मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा की गई है। सभी मतगणना पदाधिकारियों को दिनांक 5 अप्रैल 2023 को पूर्वाहन 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से मतगणना स्थल में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभ्येंद्र मोहन सिंह, उप विकास आयुक्त जहानाबाद परितोष कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, डीसीएलआर संजय कुमार, सदर पीजीआरओ धर्मेंद्र कुमार, एएसडीएम प्रियव्रत रंजन,

वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली, डीएमडब्ल्यूओ नीलम मिश्रा, जहानाबाद से आए हुए पदाधिकारी गण, मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेस

Leave A Reply

Your email address will not be published.