BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड स्थित बीआरसी न्यू भवन में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा याचिका में पारित न्यायधीश के अनुपालन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के आदेशानुसार 0 -18 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बच्चे दिव्यांग का सर्वे प्रखंड मदनपुर अंतर्गत सभी पंचायत के स्कूलों में डोर टू डोर किया जाना है। इसको लेकर उक्त कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु प्रखंड मदनपुर अंतर्गत कार्यरत सभी शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज, विकास मित्र एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड संसाधन केंद्र मदनपुर में प्रशिक्षक डॉ विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार रंजन, शम्भू कुमार सिंह,संतोष कुमार के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षा सेवक संघ के जिला मिडिया प्रभारी उदय कुमार शिकारी, संरक्षक रामकेवल रजक, प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम रजक, श्याम रजक, परदेशी राम, तपेश्वर रजक,सरिता कुमारी, संदीपा कुमारी, चंचल कुमारी, विकासमित्र प्रमोद कुमार,मनीषा कुमारी, आंगनवाड़ी सुचिता कुमारी, कौशल्या देवी, रीना देवी, रात्रि प्रहरी उदय कुमार सिंह,डाटा अपरेटर अरविन्द कुमार, संदीप कुमार, नागो कुमार, मुकेश रिकीयसन, संतोष कुमार, जीतेन्द्र रिसियासन, माजदा प्रवीण, सदरून निशा, उमेश रिकीयसन, सहित अन्य लोग शामिल थें।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को 0- 18 आयु वर्ग के विभिन्न प्रकार के दिव्यांग बच्चों की पहचान कर प्रपत्र भरने एवं सर्वे करने के बारे में बताया गया।