Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: माओवादियों के मंसूबे पर फ़िरा पानी, सुरक्षा बलों ने किया बड़े हमले को नाकाम, भारी मात्रा में हथियार बरामद

0 163

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से बड़ी कारवाई करते हुए नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फ़ेर दिया है। पुलिस ने माओवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है। इस बारे में गुरुवार को पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मदनपुर थाना क्षेत्र में बंदी, कटरीबा डोभा, गुबे स्थानीय चट्टान और आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर हमला करने की योजना है।

इस सूचना के आधार पर उनके एवं 205 कोबरा वाहिनी के समादेष्टा कैलाश के संयुक्त निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार, कोबरा वाहिनी के उप समादेष्टा दीपक, सहायक समादेष्टा अंबुज कुमार श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में कोबरा एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इन इलाकों  में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च अभियान चलाया।

लेकिन इसकी जानकारी जैसे ही माओवादियों को लगी उनकी सारी योजना विफल हो गई। नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं मौके से पुलिस ने नाइन एमएम का दो देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा, पिस्तौल की तीन मैगजिन, इंसास रायफल की दो मैगजिन एवं 5.56 एमएम इंसास रायफल की 120 जिंदा गोलियां बरामद की है। वहीं इन सभी जब्त सामानों की विधिवत सूची तैयार कर सभी आग्नेयास्त्रों को मदनपुर थाना लाया गया।

इस मामले में मदनपुर थाना में भादवि की धारा 147, 148, 149, 307, 353, 120 बी, 25(1-बी), 26-35 शस्त्र अधिनियम एवं 13, 16, 18, 20 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या-564/22 दर्ज किया गया है। मामले में कुल 11 नक्सलियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

गौरतलब हो कि जिले का मदनपुर क्षेत्र हमेशा से नक्सलियों से प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहाँ पहले कई बड़े हमले को माओवादियों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन जिले में नए पुलिस कप्तान कांतेश मिश्र के द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से उनका मनोबल काफी गिरा है। इस बात की पुष्टि खुद एसपी ने की है। एसपी ने कहा कि यह सर्च ऑपरेशन माओवादियों के खिलाफ लगातार जारी रहेगा । जबतक यह क्षेत्र नक्सलियों से मुक्त नहीं हो जाता है।प

Leave A Reply

Your email address will not be published.