Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: SC/ ST अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित आयोजित हुई ज़िला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की चतुर्थ बैठक

0 98

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बुधवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी, श्री आशीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित ज़िला स्तरीय अनुश्रवण एवं सतर्कता समिति की चतुर्थ बैठक आयोजित की गई।

प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री आशीष कुमार सिन्हा के द्वारा बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत किया गया एवं विगत बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया।

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य श्री राजेश्वर पासवान के द्वारा बताया गया कि महिला थाना कांड संख्या 18 /2022 में मेडिकल जांच में जानबूझकर 12 दिनों का विलंब किया गया जिसके कारण स्पष्ट मेडिकल रिपोर्ट आया और अभियुक्तों को लाभ पहुंचा तथा पीड़ित को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस मामले में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है अतः नियमानुसार अत्याचार अनुदान का भुगतान किया जाए। उन्होंने बलात्कार से संबंधित सभी मामले में स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुरोध किया गया।

जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य श्री राजेश्वर पासवान के द्वारा बताया गया ढिबरा थाना कांड संख्या 39/ 2022 में मृतक के आश्रित पत्नी श्रीमती गीता देवी को दबंगों के द्वारा डरा धमकाकर केस में कंप्रोमाइज कराया जा रहा है। इस संबंध में एसडीपीओ स्वीटी सहरावत के द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया।

कुटुंबा विधायक प्रतिनिधि श्री राम पति राम के द्वारा अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजने की मांग की।

इस बैठक में एसडीपीओ सदर स्वीटी सहरावत, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति के सदस्य श्री राजेश्वर दास , श्री महेश्वर पासवान, कुटुंबा विधायक प्रतिनिधि , श्री राम पति राम ,गोह विधायक प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र यादव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.