Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को मिला एक बच्चे का गोद

0 144

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: 15 फरवरी 2023 को विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (आरोहण) में जिला पदाधिकारी महोदय एवं सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई की उपस्थिति में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को एक बच्चे को गोद दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सभी कागजात के आधार पर बच्चे को गोद दिया। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं अन्य कर्मी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा डॉ सन्नी मौजूद थे।

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद द्वारा बताया गया की बच्चा लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है। गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वहीं जिले के दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुपम सिंह द्वारा दाउदनगर अनुमंडल अंतर्गत भूमि विवाद एवं अन्य मुद्दों पर बुधवार को पाक्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

एसडीएम
Leave A Reply

Your email address will not be published.