BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
बिहार नेशन: छात्र राजद के नेताओं ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के गलत नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध व नारेबाजी किया और प्राचार्य का पुतला दहन किया गया। इस दौरान एनएसयूआई के छात्र नेताओं का भी सहयोग प्राप्त हुआ। धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में लंबे समय से एक परंपरा चली आ रही है, चाहे वह वर्तमान प्राचार्य हो या पूर्व के प्राचार्य हो, ये सभी एक खास संगठन के पक्ष में हमेशा से निर्णय लेने में बड़े निपून माने जाते रहे है। इनका जुड़ाव उनके साथ बेहद खास रहा है। ऐसा ही वक्या सामने आया है कि महाविद्यालय प्रशसन नियम कानून को ताक पर रख कर 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खास दल के छात्र अध्यक्षा के नाम का शिलापट का अनावरण किया गया। जो काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्र राजद व एनएसयूआई इसका विरोध करती है।
उन्होंने बताया कि मामले यदि शिलापट से जल्द नाम नहीं हटवाया गया तो व्यापक रूप से सौकड़ो साथियों व छात्र-छात्राओं के साथ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस मौके के सदर प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार , सुनील, मजहर साहिल, पप्पू , संतोष मंत्री जी, मणिकांत , प्रकाश , चंदन , अमित , रवि रंजन , शुभम सिन्हा , संदीप किशोर , साकिब , पिंटू , चंदन पासवान , कुंदन , विकास , सौरभ , विक्रम , गौरव , अनिल , राहुल , बिट्टू , आशीष , प्रेम एवं अन्य सैकड़ों साथी उपस्थित थे।
Prev Post
Braking News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला,11 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, 24 को होगी अधिसूचना जारी
Next Post