Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा के दौरान साइंस का पेपर देखते ही दो बार छात्रा हुई बेहोश, ये है पूरा मामला!

0 437

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। लेकिन छात्र-छात्राओं का कहना है कि परीक्षा के प्रश्न काफी कठिन हैं। वहीं कई लोगों के सिर तो केवल विज्ञान और गणित विषयों के नाम से ही घूमने लगता है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में ठीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

दरअसल एक परीक्षार्थी परीक्षा देने विज्ञान विषय की सेंटर पर पहुंची। परीक्षा की शुरूआत हुई और प्रश्न पत्र बांटे गये । यहाँ तक तो ठीक था। लेकिन जैसे ही परीक्षार्थी ने साइंस पेपर के सवाल को देखा वह बेहोश हो गयी। यह देखकर परीक्षा हॉल के अंदर अफरा-तफरी मच गया। तुरंत उसे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जब वह होश में आई तो फिर परीक्षा में बैठी। लेकिन इस बार वह परीक्षा केंद्र के गेट पर ही बेहोश हो गई।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के दौरान शहर के करमा रोड स्थित अंबिका पब्लिक स्कूल की यह घटना है। जहाँ परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में नबीनगर की रहने वाली एक छात्रा परीक्षा देने आयी थी। वहीं परीक्षार्थी ने विज्ञान के पेपर पर अंकित प्रश्नों को देखा और उसके बाद एकाएक करीब ढाई बजे बेहोश हो गई।

हालांकि चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और बताया कि छात्रा घबराकर बेहोश हुई है। लेकिन इस दौरान छात्रा के बेहोश होने से उसके परीक्षा का समय भी निकल गया । जिससे उसे अफसोस हो रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.