Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बिजली चोरी में पकड़ाया शिवनाथ मिस्त्री और FIR दर्ज कर 23,699 रु.जुर्माना लगा दिया विश्वनाथ मिस्त्री पर

0 220

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत पिरवां पंचायत के टेका बिगहा से बिहार साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारियों के घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल विभाग के अधिकारियों ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की लेकिन मामला उस व्यक्ति पर दर्ज किया गया जिसके घर में बिजली का नामोनिशान तक नहीं है।

बजाज ऑफर ।

यह मामला 21 फरवरी का है। जहाँ बिजली विभाग के अधिकारियों ने टेका बिगहा गांव में बिजली चोरी और बकाए की राशि को लेकर गांव के शिवनाथ मिस्त्री के यहां छापेमारी की। जबकि विश्वनाथ मिस्त्री के यहाँ भी छापेमारी की गई । लेकिन इन पर ऊपर सलैया थाना में 23,699 रुपया जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कर दी। जबकि उन्होंने कहा कि बिजली से जुड़े कोई कार्य नहीं करते हैं।

वहीं यह प्राथमिकी मदनपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार राम द्वारा दर्ज कराई गई है। इसमें विभाग के सहायक अभियंता सहित दो विद्युतकर्मी को गवाह भी बनाया गया है। अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वह भागा फिर रहा है। वह इस मामले में सभी के पास गुहार लगाकर थक चुका है। लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। अब उसने कोर्ट की शरण लेने की बात की है।

वहीं इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार राम का कहना है कि नाम में हुई गलती को सुधार किया जाएगा। गलत नाम दर्ज हुए आरोपी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.