Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बिहार विधान सभा के प्राक्कलन समिति द्वारा की गई विकासात्मक कार्यों के प्रगति की समीक्षा

0 112

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: सोमवार को औरंगाबाद जिले के अतिथि गृह के सभागार में बिहार विधान सभा की प्राक्कलन समिति द्वारा जिले में विकासात्मक कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, जिला परिषद, आपदा, परिवहन, खनन, डीआरडीए एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा की गई एवं उनके अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक में सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम की अनुपस्थिति पर सभापति महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

इस समीक्षा बैठक में माननीय सभापति, बिहार विधान सभा प्राक्कलन समिति भाई बिरेंद्र, जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, एसीएमओ किशोर कुमार, निदेशक डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, डीपीएम मनोज कुमार, डीएम प्रोफेशनल मणिकांत कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रचना, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

चेक से  एक लाख की राशि देते डीएम

वहीं एक अन्य मामले में सोमवार को ही जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत विवाहित जोड़ा राजा कुमारी एवं नीरा कुमारी को अंतर्जातीय विवाह करने के उपलक्ष्य में ₹100000 (एक लाख)का चेक प्रदान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.