Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत की गई योजनाओं की समीक्षा

0 141

 

जे.पी. चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: 21 जून 2023 को सचिव, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सह केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी, आकांक्षी जिला योजना, राम कृष्ण खंडेलवाल द्वारा समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में जल शक्ति अभियान एवं आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई।

बजाज महाधमाका ऑफर

सर्वप्रथम सचिव महोदय द्वारा जिले में जल शक्ति अभियान से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई। सचिव महोदय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, पीएचईडी एवं अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित जल संचयन संरचना यथा आहर, पइन, पोखर, कुआं का जीर्णोद्धार, चेकडैम का निर्माण, निजी खेत पोखरी, कुओं/चपाकल/नलकूप के किनारे सोखता निर्माण, वर्षा जल संचयन इत्यादि योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशानिदेश दिए गए। सचिव महोदय द्वारा जिले में बन रहे सभी अमृत सरोवर की इंट्री जल शक्ति अभियान के पोर्टल पर करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात वरीय वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी जल शक्ति मंत्रालय केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता के डॉक्टर इंद्रानील राय द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिले में भूगर्भ जल की स्थिति एवं इससे जुड़ी समस्याओं से लड़ने के लिए कई सुझाव दिए गए। वरीय वैज्ञानिक द्वारा औरंगाबाद जिले में एक्सटेंसिव कैनाल नेटवर्क, ग्राउंड वाटर ड्राफ्ट, जिले में फ्लोराइड एवं आर्सेनिक की समस्या एवं उपाय, ग्राउंड वाटर मैनेजमेंट स्ट्रेटजी एवं माइक्रो एवं एंड ड्रिप इरिगेशन जैसे विषयों पर चर्चा किया गया।

इसके पश्चात सचिव महोदय द्वारा आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं की इंडिकेटर वार समीक्षा की गई। इसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के इंडिकेटर्स पर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही जिन इंडिकेटर्स के प्रगति में कमी आई है उसमें अपेक्षित प्रगति लाने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सचिव महोदय द्वारा वित्तीय समावेशन एवं स्किल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर भी इंडिकेटर वार समीक्षा की गई एवं इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

सचिव महोदय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी को बढ़ावा देने, अस्पताल में डॉक्टर एवं एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने इत्यादि जैसे कई निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा पदाधिकारियों द्वारा दिए जा रहे प्रेस्क्रिप्शन की जांच करने का भी निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में सचिव महोदय द्वारा जिन स्कूलों में टॉयलेट नहीं है, उनमें अविलंब अस्थाई शौचालय विशेषकर महिला शौचालय का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। वित्तीय समावेशन की समीक्षा के क्रम में सचिव महोदय द्वारा बताया गया कि वैसे पंचायत जहां पर सीएसपी नहीं है उनमें अतिरिक्त सीएसपी खोलने हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी सुहर्ष भगत, वरीय वैज्ञानिक सह तकनीकी पदाधिकारी जल शक्ति मंत्रालय केंद्रीय भू-जल बोर्ड कोलकाता के डॉक्टर इंद्रानील राय, डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद,वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ई आलोक, सहायक निदेशक उद्यान जितेंद्र कुमार, डीपीओ आईसीडीएस अनुपम बाला, जिला नियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात सचिव महोदय, जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा औरंगाबाद जिले में अवस्थित जल शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव महोदय द्वारा जल शक्ति केंद्र में संधारित पंजियों का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सचिव महोदय द्वारा इस क्रम में निदेशक डीआरडीए को जल शक्ति केंद्र में टेक्निकल एक्सपर्ट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.