Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: एसपी के निर्देश पर पुलिस ने की विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी, सैकड़ों लीटर शराब बरामद, कई गिरफ्तार

0 166

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:  बिहार में शराब बंदी लागू है । फिर भी शराब तस्कर इसकी तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।  वहीं  पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है । ताकि इन शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा सके । ताजा मामला औरंगाबाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से जुड़ा है। जिसमें बीते शनिवार को पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान  980 लीटर शराब पुलिस ने बरामद किया । यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर किया गया ।

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी के दौरान 954.9 लीटर देशी शराब, 26 लीटर महुआ चुलाई शराब (कुल-980. लीटर शराब) बरामद किया गया । जबकि शराब सेवन किये 01 व्यक्ति को तथा 08 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही  02 कार ,01 टेम्पु एवं 02 मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

शराब

वहीं मुफ्फसिल थाना द्वारा 150 लीटर देशी शराब एवं   01 कार जप्त किया गया।  बारुण थाना द्वारा 2.4 लीटर देशी शराब एवं 01 कार जप्त किया गया। अम्बा थाना द्वारा 42 लीटर देशी शराब जब्त किया गया एवं शराब सेवन करने में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । माली थाना द्वारा 482.4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया जो तस्करों द्वारा सरसों के खेत मे छुपाकर रखी गईं थी । खैरा थाना द्वारा 48 लीटर, बडेम ओ०पी० द्वारा 20 लीटर महुआ चुलाई शराब एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।

वहीं  मदनपुर थाना द्वारा 02 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । देव थाना द्वारा 110.1 लीटर देशी शराब बरामद,  01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया  तथा 02 मोटरसाइकिल जप्त किया गया। ढिबरा थाना द्वारा 120 लीटर देशी शराब बरामद किया गया एवं  01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार तथा 01 टेम्पु जप्त किया गया । कसमा थाना द्वारा 05 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दाउदनगर थाना द्वारा 01 लीटर महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है  एवं 02 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें कि इस शराब बंदी को लेकर सीएम नीतीश हमेशा सता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर हमेशा रहते हैं । कई बार उनकी सहयोगी पार्टी हम के सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री बिहार जीतन राम मांझी ने सवाल खड़े किये हैं । उन्होंने इसकी समीक्षा की बात कही है। वहीं राजद नेताओं का कहना है कि शराब बंदी बिहार में कहीं है ही नहीं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.