Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पुलिस ने छापेमारी कर 8.4 लीटर देशी शराब किया जब्त,वहीं शराब कारोबारी फरार

0 143

 

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन भी एलर्ट मोड में आ गया है। शराबबंदी को कड़ाई से पालन करवाने के लिये लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शराब के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में फेसर थाना की पुलिस द्वारा 28 बोतल देशी शराब पकड़ा गया है।

थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि शांति पूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर चलाए जा रहे अभियान में सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दरियापुर में छापेमारी की गई ।

छापेमारी में 300 ML. का 28 बोतल देशी शराब बरामाद किया गया जबकि कारोबारी फरार हो गया जिसकी पहचान विकास यादव के रूप में की गई है। कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।

वहीं जिले से अन्य मामले में जम्होर थाना की पुलिस द्वारा नशे में धूत एक युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के नशे में घूत एक 25 वर्षीय युवक मंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान जोकहरी गांव निवासी के रूप में की गई है।

युवक के विषय में सूचना प्राप्त हुई थी कि वह नशे में ग्रामिणों को गाली गलौज कर रहा था

सूचना के आलोक में गई पुलिस ने उस गांव से युवक को गिरफ्तार कर थाना लाई और उसका स्वास्थ जांच कराया गया।

जिसमें शराब पीने की पृष्टी की गई। इसके बाद उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.