Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पर्यावरण बचाने को लेकर बनिया पंचायत में किया गया पौधरोपण

0 285

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के बनिया पंचायत में वार्ड संख्या -04 एवं 05 में जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सोमवार को वन महोत्सव का आयोजन किया गया।

पौधारोपण

इस दौरान सभी छात्र -छात्राओं, जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों के द्वारा पौधारोपण किया गया । इस पौधारोपण में छायादार से लेकर फलदार पौधे तक लगाया गया जिसमें महानीम, अमरूद, जामुन, अर्जुन सागवान, ग्रीन सिमर प्रमुख रूप से लगाये गये।

पौधारोपण

पौधारोपण के दौरान पंचायत की मुखिया सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास, समाजसेवी एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा ने इसके महत्व को बताते हुए कहा कि हमलोग आज इस भौतिकवादी युग में चंद स्वार्थ के लिए प्रकृति को भूल रहे हैं। हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ देने का काम नहीं किया गया। इसका परिणाम है कि पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग के चपेट में है। हमें प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए।

पौधारोपण

इस दौरान पौधारोपण के मौके पर पांडे मनोज कुमार पीटीए, रोजगार सेवक दिलीप कुमार , पंचायत की मुखिया सीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामानंद रविदास, वार्ड -5 के प्रतिनिधि एवं समाजसेवी राजेश कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय के छात्र- छात्राएं, शिक्षक उदय नारायण सिंह, दिनेश कुमार यादव, अविनाश तिवारी, दिलीप पासवान, नितीश कुमार सिंह, राम सुचित यादव, सुधीर शाह, मदन शर्मा, रामप्रवेश यादव, शत्रुघ्न पासवान, लालू यादव, दर्शन कुमार यादव, सरयू यादव, मुकेश कुमार दास, प्रेमदास, शीला देवी, वार्ड सदस्य राजन्ती देवी, टुनटुन साह, हरनाथ कुमार, प्रेमचंद दास एवं समस्त ग्रामीणों ने आगे बढ़कर भाग लिया।

आपको बता दें कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलन हेतु प्रत्येक वर्ष वन महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वनों का संरक्षण, अधिक से अधिक पौधारोपण करना और लोगों को वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इसी उद्देश्य से इस वर्ष भी 74वां वन महोत्सव का शुभारंभ 10 जुलाई से किया गया है। जहां वित्तीय वर्ष 2023-24 में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत मनरेगा की पौधरोपण योजनाओं में 1.61 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य पूरे प्रदेश के लिए निर्धारित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.